उपद्रवियों ने सुप्रिया रोड में जमकर गाड़ियों में तोड़फोड़ की है वहीं भीड़ ने उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर पथराव कर दिया है. उनके घर का शीशा टूट गया है. मौके पर पुलिस पहुंची है. भीड़ को खदेड़ा गया है. डिप्टी सीएम के आवास में किराएदार और अन्य स्टाफ रहते हैं. आरोप लगाया है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी तुरंत मौके पर पुलिस नहीं पहुंची.